टिकट की घोषणा के साथ फिर शुरू हुआ विवाद

बाराबंकी। राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि उनका पुत्र राकेश वर्मा कैसरगंज से चुनाव नहीं लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कैसरगंज से टिकट मांगा ही नहीं था। उल्लेखनीय है कि बेनी अपने पुत्र के लिए रामनगर से टिकट मांग रहे थे। रामनगर से मौजूदा विधायक व कैबिनेट मन्त्री अरविन्द सिंह गोप को ही मुख्यमन्त्री ने टिकट दिया है। controversy between beni prasad verma and arvind singh gopeसमाजवादी परिवार के झगड़े को ख़त्म हुए अभी चन्द दिन ही बीते है और अब पार्टी में टिकट के लिए झगडा शुरू हो गया है | आपको बता दे अरविंद सिंह गोप को अखिलेश का करीबी माना जाता है तो देखने वाली बात यह भी है की इस विवाद में झुकता कौन है |बेनी प्रसाद वर्मा भी अपने पुत्र को लेकर झुकने के मूड में नहीं दिखते है क्यूंकि मामला खुद के बेटे का है | अरविंद सिंह गोप मौजूदा विधायक है यह भी एक वजह हो सकती है की उनको रामनगर से टिकट मिला है | हालांकि अरविंद सिंह गोप को कुछ दिनों पहले आई मुलायम की लिस्ट में जगह नहीं मिली थी | आज आई  समाजवादी पार्टी   की लिस्ट में  जिन 191 और फिर 18 विधानसभा सीटों से उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं इन सीटों में वह सीट भी शामिल है जिन पर कांग्रेस जीत चुकी है ऐसे समय में जब सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा चल रही थी समाजवादी पार्टी की लिस्ट आने से कांग्रेस नेता हैरान हो गए हैं बताया जाता है की सभा की लिस्ट आते ही कांग्रेस यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और यूपी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ कांग्रेसी नेताओं की बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भी मौजूदगी बताई जाती है कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार या बैठक सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिहाज से अहम है इस बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है की गठबंधन को आगे बढ़ाया जाए या तोड़ दिया जाए| अब देखने वाली बात यह होगी की समाजवादी पार्टी अपने पार्टी और कांग्रेस के इस विवाद से कैसे बाहर आती है |

Report-Satyam Mishra

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *