तो दाऊद ने कराई श्री देवी की हत्या ! सनसनीखेज खुलासे के बाद उठे कई और सवाल
भारत की सुपर स्टार अभिनेत्री श्रीदेवी की हत्या क्या फिल्म इंडस्ट्री और माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के बीच गठजोड़ का नतीजा है ? क्या श्रीदेवी को कोई ऐसे राज पता था जिस के खुलासे का डर था ? मशहूर वकील और वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुलकर यह आशंका जताई है कि श्रीदेवी की मौत स्वाभाविक नहीं है बल्कि उनकी हत्या की गई है और इसके पीछे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और दाउद इब्राहिम के बीच के रिश्ते को जिम्मेदार ठहराया है। आपको याद दिला दे कि इसके पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी कई ऐसे बड़े मामलों का खुलासा कर चुके हैं जिसको लेकर कोई बात करने को तैयार नहीं था। इस बार भी जब हर कोई बाथ टब में डूब कर मरने को लेकर इशारों इशारों में सवाल उठा रहा था|
तब पहली बार सुब्रमण्यम स्वामी ने लोगों की आशंकाओं को जुबान दी है और ना सिर्फ आशंकाओं को चरम पर पहुंचाया है बल्कि सीधे-सीधे कह दिया है कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थी| वह कभी-कभी बीयर पीती थी|
यह भी पढ़िए – तो हुई हत्या और बदनाम हुई शराब ! दो बड़ी सख्शियत का बड़ा खुलासा
ऐसे में अत्यधिक शराब पीकर बाथटब में गिर जाना और मर जाना बिल्कुल सही नहीं है बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुब्रमण्यम स्वामी के इस आशंका के बाद पूरे भारत में सनसनी फैल गई है और लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि श्रीदेवी की मौत से जुड़े तथ्यों को इतना पोशीदा क्यों रखा जा रहा है