अब फ्री में मिलेगी मोटरसाइकिल
प्रधानमन्त्री मोदी के चुनाव प्रचार के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है । इसके लिए एबीएम नामक कंपनी को अभी से ही ठेका दिए जाने की खबर है यह प्राइवेट कंपनी 2019 ने बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार का काम करेगी । यही कंपनी फ्री में प्रचार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को मोटर साइकिले देगी |
सूत्रों से जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार –आगरा को36, मथुरा को 20, मैनपुरी को 16, फिरोजाबाद को 20, अलीगढ़ को 24, हाथरस को 16, एटा को 16, कासगंज को16,बरेली को 36, बदायूं को 24, पीलीभीत को12,शाहजहांपुर को 24 …मोटरसाइकिल दी जाएगी । .