क्या ऐसे बनेगा डिजिटल इंडिया- यूपी मे ऑनलाइन दरोगा भर्ती का पेपर आउट ,परीक्षाएं निरस्त
लखनऊ- एक तरफ प्रधानमंत्री देश को डिजिटल बनाने की बात करते है लोगों को डिजिटल इण्डिया के सपने दिखा रहे है | पर सवाल तो यही क्या हमारा सिस्टम इसके लिए तैयार है जी हाँ हम यह सवाल इसलिए उठा रहे है क्योकि उत्तर प्रदेश में होने वाली दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर आउट हो गया है जिसके चलते परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है | बात परीक्षा के निरस्त होने का नहीं है इसके पहले भी कई परीक्षाएं निरस्त हुई है बात है उस डिजिटल इंडिया का | पहले परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं हुआ करती थी तब पेपर आउट होने पर किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता था पर अब जब ऑनलाइन परीक्षा के पेपर आउट हो रहे है तो यह कहना बुरा नहीं होगा की सिस्टम ही भ्रष्ट हो चला है जिसमे इतने छेद है की उसे इतनी आसानी से भरना मुमकिन नहीं है | तो सवाल वही की आखिर डिजिटल इंडिया बनेगा तो बनेगा कैसे |
आपको बता दे की 25 और 26 जुलाई को 22 जिलों में दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा होनी थी जिसमें लगभग सवा लाख अभ्यर्थियों को भाग लेना था| परीक्षा होने के पहले ही पेपर व्हाट्सएप के द्वारा अभ्यर्थियों तक पहुंच गया और अब परीक्षा नहीं होगी तो सवाल वही है आखिर इतनी मेहनत करके परीक्षा देने गए लोग अब सिस्टम को कोस रहे रहे है कि यह सिस्टम कब सुधरेगा |परीक्षा की नयी तारीख बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in परआयेगी |