पुल नहीं तो वोट नहीं , नहीं किया मतदान





No bridge no vote saharanpur

विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां लोग को हसीन सपने तो दिखाती है लेकिन सरकार बनने पर सपनो से ही नहीं मूलभूत जरूरतों से भी बेपरवाह हो जाती है । हाथरस के सिकंदराराऊ में लोगो का यही आरोप है जिन्होंने एलान कर दिया की कोई मतदान करने नहीं जाएगा क्योंकि किसी भी नेता ने उनकी पुल बनवाने की मांग पूरी नहीं की बस चुनाव के पहले वादा जरूर किया और भूल गए । यंहा की विधानसभा के बूथ न0 7 गुरैठा सुल्तानपुर में लोगो ने इसी कारण मतदान का पूरी तरह वहिष्कार कर दिया । 4 बजे शाम तक यंहा एक भी वोट नहीं पड़ा ।




ग्रामीणों को समझाने के लिए कई प्रशाशनिक अफसर मिन्नतें करते और समझाते रहे लेकिन ग्रामीण कहते रहे साहब अब तक तो न आप आये न नेता अब काहे झूठा आश्वासन दे रहे हों । वोटिंग का कुछ समय बचा है अभी भी अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे है ।लिहाजा मतदान के दिन गावँ में आला अधिकारियो का लगा जमावड़ा लगा रहा । गावँ वालों का यह विरोध मनाने गए अधिकारियों के लिए भी एक सीख है तो उससे बड़ी सीख उन नेताओं के लिए जो मतदान के पहले वोट के लिए मतदाताओं को सपनो के आसमान पर बैठा देते है और फिर जीतने जे बाद उधर का रुख ही नहीं करते ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *