यह है दाऊद इब्राहिम के भाई को गिरफ्तार करने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की कहानी

दाऊद इबाहिम के भाई इकबाल कास्कर को गिरफ्तार करके चर्चा में आये प्रदीप शर्मा का इतिहास हमेशा से चर्चाओं वाला ही रहा है. सस्पेंड होने के बाद जब वह वापस आये तो एक बार फिर अपने कारनामे की वजह से चर्चा में आ गए है. मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप अब तक 100 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके है. एक दौर ऐसा भी था जब अपराधी इनके नाम से डरते थे. आइये आपको इस जांबाज की जीवन गाथा बताते है.

यह है इनका जीवन परिचय

Daud brother and Pradeep sharma
1961 में उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे प्रदीप शर्मा के पिता एक प्रोफ़ेसर थे. आगरा में जन्म के बाद इनका परिवार महाराष्ट्र चला गया. इन्होने धुले में एमएससी तक की शिक्षा पूरी की. 1983 राज्य पुलिस सेवा में एक उप-निरीक्षक के पद पर यह भर्ती हुए. मुंबई में माहिम पुलिस थाने में पहली तैनाती मिली. जिसके बाद जुहू , मुंबई की विशेष शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया. कुछ सालों बाद यह अपराध खुफिया इकाई में वरिष्ठ निरीक्षक के पद पर तैनात हुए. अपने 25 साल की नौकरी मे 100 से ज्यादा एनकाउंटर किये. अपने कैरियर के दौरान इनको भ्रस्टाचार और फर्जी एनकाउंटर में बर्खास्त कर दिया गया था. सारे आरोपों से बरी होने के बाद इनको 16 अगस्त 2017 को बहाल कर दिया गया था. जिसके बाद यह एक बार फिर चर्चा में आ गए है.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *