ISIS के निशाने पर मोदी ! पुलिस जुटी जांच में
हाथरस के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव बकायन के प्राथमिक विद्यायल में स्लामिक स्टेट के नाम से एक लेटर मिला है जिस पर लिखा है स्लामिक स्टेट जिंदाबाद ,सारे हिन्दू मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे और टीचरों के खिलाफ आपत्तिजनक बाते, पत्र मिलने से विद्यालय में डर का माहौल पैदा हो गया है। जैसे ही अध्यापको ने विद्यालय खोला तो कमरो के अंदर पर्चे पड़े हुए थे टीचरों ने जब पर्चो का पड़ा तो उनके होश उड़ गये खत की सुचना स्कूल प्रशाशन ने पुलिस को दी तो थाना पुलिस मामले की जाच में जुट गई जिस गांव में विद्यालय है वंहा मुस्लिमो की लगभग 70% आबादी है । सभी इस तरह के धमकी भरे पत्र को लेकर अचम्भे में है । वंही पुलिस इस तथ्य पर भी जांच करने में जुटी है कि कंही यह किसी छात्र या स्थानीय व्यक्ति की शरारत तो नहीं है ।