नाबालिकों ने उड़ाया लाखो रुपये से भरा कैश बाक्स




child thiefes theft lakhs rupees from ballia
बलिया। अपराध जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही अपराध करने के तरीके भी बदलते जा रहे है | इस समय चोरी करने के लिए सबसे ज्यादा नाबालिकों का इस्तेमाल किया जा रहा है | ताजा मामला बलिया के  शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी में शनिवार को एक थोक सब्जी विक्रेता की दुकान का कैश बाक्स अचानक गायब हो गया। उसमें 1.93 लाख रुपये था। हालांकि सीसीटीबी फुटेज के आधार पर कैश बाक्स गायब करने वालों तक पुलिस का हाथ पहुंच गया। पुलिस ने कैश बाक्स भी बरामद कर लिया, लेकिन 18 हजार रुपये गायब थे।




सब्जी मंडी में शाहिद सब्जी का थोक व्यवसाय करते है। शनिवार को शाहिद की दुकान पर मुनीम बैठे थे, जिनकी आंख झपकी और नाबालिग बच्चों ने उनका कैश बाक्स गायब कर दिया। जैसे ही मुनीम का ध्यान कैश बाक्स के स्थान की ओर पहुंचा, उनका होश उड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो बच्चों को पकड़ लिया। उनके पास से कैश बाक्स भी बरामद हो गया, लेकिन 18 हजार रुपये पर बच्चों ने चूना लगा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *