बाराबंकी में हुआ राजनीतिक उलटफेर,पीछे हटा ओबैसी का प्रत्याशी




barabanki aimim candidate withdraw from election
बाराबंकी में मतदान के पहले बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है ।  असाउद्दीन ओबैसी की पार्टी AIMIM के बाराबंकी सदर से घोषित प्रत्याशी अबुल कलाम अचानक पीछे हट गए है । उन्होंने  मतदान से पहले ही अपनी दावेदारी भी वापस ले ली है । उन्होंने सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव के समर्थन का एलान कर दिया है । बताया जाता है दोनो प्रत्याशियों में कई दिनों से बात चल रही थी लेकिन इसको मूर्तरूप शनिवार को मिला । अब जरुरत थी लोगों के बीच इसका संदेश देने की ।




लिहाजा चुनाव प्रचार बंद होने के बाद सपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव द्वारा सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन आनन फानन में किया गया ।  जँहा AIMIM के प्रत्याशी अबुल कलाम के समर्थन का एलान हुआ । इसके बाद जंहा बाराबंकी जिले में राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई वंही जिला प्रशासन का रुख भी कड़ा हो गया । जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है । लेकिन ओबैसी के प्रत्याशी के चुनाव मैदान से हटने को लेकर कयासों का बाजार गर्म है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *