जब माँ गंगा की गोंद में समा गया मासूम
बलिया- दोकटी थाना क्षेत्र के सती घाट भुसौला पर बुधवार को भेजापुर निवासी राजकुमार पाण्डेय के मुण्डन संस्कार में अपने बाबा के साथ आये विकास कुमार यादव (12) पुत्र दीनानाथ यादव गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा ने जाल डलवाकर उसकी खोज शुरू कराया। इसके अलावा रेवती थाना से गोताखोरों को भी बुलाया गया है। किसी को समझ में ही नहीं आ रहा था की आखिर यह क्या हो गया| सबके चेहरे उदास थे सब बस यही दुआ कर रहे थे की वो सही सलामत हो | फ़िलहाल तलाश जारी है|
Report- Radheyshyam Pathak