बेटी की इज्जत से बड़ा वोट !
बिहार- आपने वोट के नाम पर राजनीति करते तो नेताओ को तो कई बार सुना होगा और महिलाओ के लिए बड़ी बड़ी बाते करते हुए भी पर जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है। जिसको सुनने के बाद आप भी कहेंगे आखिर इन नेताओ को हो क्या जाता जो वोट के आगे कुछ और सोचते ही नहीं है शरद यादव ने मंगलवार को पटना में कहा कि बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत बड़ी है। शरद यादव ने कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी। वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता है।
उनके बयान की चारो तरफ निंदा होते देख आज अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वोट और बेटी के प्रति प्रेम और मोहब्बत एक सी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल्कुल गलत नहीं कहा है| जैसे बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी होना चाहिए तब देश और सरकार अच्छी बनेगी। इससे पहले भी शरद यादव ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान महिलाओं की रंगत पर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि दक्षिण भारत की महिलाएं सांवली तो जरूर होती हैं लेकिन उनका शरीर खूबसूरत होता है|
Report- Truthstoday Desk