कैसे आग की लपटों ने कर दिया सोनम को राख




ballia child sonam burn in fire
बलिया- कहते है आग से बचकर रहना चाहिए नहीं तो एक चिंगारी सब कुछ जला कर रख कर देती है और हुआ भी कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के  जिला बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के रामबालक बाबा आश्रम के पास स्थित उपाध्यायपुर नयी बस्ती में  देर रात गयी | आग इतनी भीषण थी उसका अंदाजा इसी बात से लगे जा सकता है की उसने चार वर्षीय मासूम बच्ची सोनम को  जिंदा जला कर रख कर दिया | हादसे में दो और  महिलाओं समेत तीन लोगो के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है | आग की वजह से घायल हुए लोगो को  सीएचसी सोनबरसा लाया गया था जिसके बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है ।




उपाध्यायपुर निवासी रामजीत यादव का पूरा परिवार बुधवार को खाना खाकर सो गया था | तभी रात में करीब साढ़े 11 बजे उनके घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी की उसने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया और पुरे घर को अपने आगोश में ले लिया और ही बनी  राजाराम यादव व लक्ष्मण यादव की भी झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया | जब तक लोग कुछ समझ पाते या कर पाते , आग में बुरी तरह घिर चुकी रामजीत यादव की चार वर्षीय बेटी सोनम झुलसकर मर गई। इस घटना में रामजीत की पत्नी राजकुमारी  भी गंभीर रूप से घायल है। उसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह बड़ी  मुश्किल से  आग पर काबू पाया और साथ ही कई और लोगो को झुलसने से बचा लिया | मौके पर पहुचे एसडीएम अरविन्द कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल आदि ने जगह का  निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है |पर एक लापहवाही ने मासूम की जान ले ली | इसी लिए आग से हमेशा सावधान रहे |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *