अब अखिलेश और मुलायम का साइकिल पर दावा !
मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने और उनकी जगह अखिलेश यादव को बनाने के बाद अब दोनों खेमे की लड़ाई लखनऊ से दिल्ली पहुँच गई है । अब अखिलेश और मुलायम सिंह यादव दोनों चुनाव आयोग के सामने अपना -अपना पक्ष रखेंगे । दोनों अपना -अपना दावा पार्टी को लेकर ठोकेंगे । जंहा रामगोपाल यादव अखिलेश को पार्टी का नया अध्यक्ष अखिलेश को बनाये जाने की जानकारी देंगे और पार्टी उनकी है यह दावा करेंगे वंही मुलायम सिंह यादव और भाई शिवपाल यादव निर्वाचन आयोग के सामने दावा करेंगे । यानि अब चुनाव आयोग तय करेगा कि पार्टी अब किसकी है । जानकारों की माने तो चुनाव आयोग साइकिल चुनाव निशान विवाद हल होने तक दोनों के लिए रोक सकता है । अगर ऐसा हुआ तो दोनों खेमे को बड़ा नुकसान होगा क्योंकि 2017 जे विधान सभा चुनाव में उनका साईकिल नहीं अलग -अलग चुनाव निशान होगा और मतदाता तक अपने -अपने चुनाव निशान की जानकारी पहुचाना टेढी खीर साबित होगा । ऐसे नें जिस सत्ता जे लिए पारिवारिक संग्राम हो रहा है उस सत्ता के लिए क्या होगा ।