यह साल रहा अश्विन के नाम
यह साल क्रिकेट मे कहे तो अश्विन के नाम रहा । इस साल अश्विन को आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली , वहीं उन्हे आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर भी चुना गया । अश्विन यह ट्रॉफी पाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए है इसके पहले यह ट्रॉफी राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम थी।
अश्विन ने यह पुरस्कार अपने परिवार को समर्पित किया ॥ अश्विन ने कहा ” मै यह पुरस्कार अपने परिवार को समर्पित करता हूँ । मै आईसीसी और अपने साथियों का आभार व्यक्त करता हूँ।