बस्ती हुआ केसरियामय, जगह – जगह लहराया केसरिया झंडा
योगी आदित्यनाथ के मुख्य मंत्री बनने से प्रदेश का माहौल केसरियामय हो गया । आज रामबाग से चैत वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आरएसएस के लोगों ने गाजे बाजे के साथ पथ मार्च निकाला। जिसमें गाँधी नगर से लेकर शहर के बीचो बीच होते हुए रामबाग कटेश्वर पार्क तक पथ संचलन किया गया । शोभा यात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया । पूरा शहर केसरिया रंग में डूब हुआ था ।
यात्रा के दौरान लोग फूलो की वर्षा कर रहे थे । इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी रमेश चन्द्र भारती विनय सिंह कन्हैया लाल सहित तमाम कार्यकर्तायो ने सहयोग दिया ।जाहिर सी बात है जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से भाजपा और उससे जुड़े हुए संगठन ज्यादा सक्रिय हो गए हैं और प्रदेश में इसका अलग अलग असर देखने को मिल रहा है |
Report- Rakesh Giri