बलिया में जब खूनी बना खेत ,ले ली भूतपूर्व सैनिक की जान
बलिया। क्या आपने कभी सुना हैं कि खेत भी खूनी हो सकता हैं पर बलिया में ऐसा ही हुआ हैं जब एक खेत खूनी बन गया और ले ली भूतपूर्व सैनिक की जान | हम बात कर रहे हैं बलिया के दुबहड़ थानान्तर्गत पिपरा गांव की जहाँ पर रहने वाले भूतपूर्व सैनिक जलेश्वर गिरि गए तो थे अपने खेत की सिंचाई करने पर उन्हें शायद यह नहीं पता था की यह सिंचाई उनकी जिंदगी की आखिरी सिंचाई साबित होगी | मामला कुछ ऐसा हैं कि मृतक सैनिक के खेत के पास पास में जानवरों से बचने के लिए तारों का बाड़ा लगाया गया था भले ही इस बाड़ें ने किसी जानवर को रोका हो या नहीं लेकिन भूतपूर्व सैनिक की जान जरूर ले ली | बाड़ें 11000 वोल्टेज का करेंट उतर गया और तार के बाड़े का सम्पर्क सिंचाई के पानी के साथ हो गया जिसके बाद पूरे खेत के पानी में करंट प्रवाहित हो गया | जैसे ही सैनिक जलेश्वर गिरि ने खेत में कदम रखा , करंट ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया | करंट से जलेश्वर गिरि तड़फड़ाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर उनका पुत्र महेश गिरि और पुत्रवधू दौड़ कर खेत के पास पहुंचे। खेत में पहुंचते ही वे दोनों भी करंट के आगोश में आ गए। वहां मौजूद लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जलेश्वर गिरि को मृत घोषित कर दिया और उनके पुत्र महेश गिरि की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने जलेश्वर गिरि के शव को कब्जे में ले लिया हैं |
Report- Radheyshyam Pathak