लखनऊ रिवरफ्रंट का शानदार नजारा
lucknow riverfront–
अगर आप लखनऊ मे रहते है और घूमना फिरना पसंद है तो आपको लखनऊ के रिवरफ्रंट पर घूमने एक बार जरूर जाना चाहिए । ज्यादा अच्छा होगा जब आप शाम के टाइम यहाँ पर जायें॥ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बनवाया गया यह रिवरफ्रंट सच मे बहुत खूबसूरत है। गोमती नदी के तट पर बसा यह रिवर फ्रंट शाम को इसकी शान देखने से ही बनती है । शाम के समय यह रंगबिरंगी रोशनी से सराबोर यहाँ का माहौल बस देखने से ही बनता है॥ शाम के मौसम मे नदी का किनारा किसी सपने से कम नहीं है, यहा पर बनी डिज़ाइन आपको लखनऊ मे कही और देखने को नहीं मिलेगी सच मे यह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लखनऊ वासियो को दिया गया अभूतपूर्व भेट है ,,
नीचे देखे यहाँ की शानदार तस्वीरे…