शमी की पत्नी के पहले पति ने हसीन पर लगायें गंभीर आरोप, ऐसी है हसीन जहाँ

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के विवादों में नया मोड़ आ गया है.  शमी की पत्नी हसीन जहां के पूर्व पति शेख सैफुद्दीन ने हसीन पर गंभीर आरोप लगाया है. सैफुद्दीन एक चैनल से बातचीत में कहा कि कि हसीन बहुत ही महत्वाकांक्षी महिला है. बीरभूम जिले के सूरी बाजार में स्टेशनरी दुकान चलाने वाले सैफुद्दीन ने कहा, मुझे अभी तक यह नहीं पता  कि हसीन ने मुझे क्यों छोड़ था.  आज का दौर में मेरे और हसीन के बीच कोई संपर्क नहीं है. आपको बता दें कि हसीन जहां और शेख सैफुद्दीन ने 2002 में लव मैरिज की थी. हालाँकि बाद में उनका तलाक हो गया था. सैफुद्दीन  हसीन को 10वीं कक्षा से प्यार करते थे. सैफुद्दीन की दो बेटियां हैं. एक बेटी 10वीं और दूसरी कक्षा 6 में पढ़ती हैं. सैफुद्दीन ने यह भी बताया कि उनकी बेटियां हसीन के संपर्क में रहती हैं. तो वहीं दूसरी तरफ हसीन के पिता मोहम्मद हुसैन ने कहा  कि उन्होंने शमी को फोन करके मुद्दे को हल करने के लिए कहा था, लेकिन शमी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. हसीन के पिता मोहम्मद हुसैन उर्फ ​​मोंटु बाबू बीरभूम जिले के सूरी बाजार  में  रहते हैं. अब किसकी बातों में कितना सच है यह कहना तो मुश्किल है लेकिन इतना तो साफ़ है कि इससे शमी के कैरियर पर बहुत प्रभाव पड़ेगा.


mohammad shami indian cricketer case

इतना ही नहीं अगर मामले के कोई समाधान नहीं निकलता है तो शमी का जेल जाना तय है क्योकि शमी पर दर्ज मुक़दमे की कुछ धाराएँ गैरजमानती है. शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों पर जो मुकदमा दर्ज है उसमे  498ए( दहेज़ से सम्बंधित घरेलू हिंसा, 323( मारपीट), 506( जान से मारने से धमकी), धारा 307 (हत्या की कोशिश ), 328( जहर देना), 376(दुष्कर्म ). और धारा 34( आपराधिक साजिस के तहत सामूहिक अत्याचार). इन धाराओं में  धारा 307, 328 , 376 गैरजमानती है.  इन धाराओं में शमी को जमानत नहीं मिलेंगी और उनके साथ उनके परिवार का भी लगभग जेल जाना तय.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *