चुनाव बाद लग सकता है ट्रिपल तलाक पर बैन 





After the elections ban on divorce may triple

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामो की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ट्रिपल तलाक पर बैन  लगा सकती है| माना जा रहा है  कि मार्च के बाद इस पर फैसला आ सकता है |  बता दे की उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 11 मार्च को हो  जाएंगे |  इसी के बाद सरकार इस मुद्दे पर फैसला लेना चाहती है |  केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समाजवादी पार्टी , कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को भी  इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ़ करने को कह चुके है |  उन्होंने गाजियाबाद में एक संवाददाता सम्मलेन में यह साफ़ भी कर दिया था कि यह मामला किसी धर्म और उसकी आस्था से जुड़ा न होकर मुस्लिम महिलाओं के सम्मान से जुडा हुआ है | उन्होंने इसमें यह भी जोड़ा कि हम आस्था का सम्मान करते है लेकिन कुप्रथा के साथ नहीं चल सकते | उन्होंने इसी के साथ यह बिल्कुल ही साफ़ कर दिया है कि केंद्र सरकार तीन तलाक को कुप्रथा मानती है और इसे समाप्त करने को लेकर प्रतिबद्ध है | आपको याद दिला दे कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर कई बार कह चुकी है कि यह कुप्रथा तीन तलाक बोलकर महिलाओं से उनका सम्मान छीन लेती है| लिहाजा महिलाओं का सम्मान छीन लेने वाली इस कुप्रथा को समाप्त करना आवश्यक है| केंद्र सरकार सुप्रीमकोर्ट में भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख चुकी है | सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मुद्दे पर केंद्र से  भी अपना पक्ष रखने को कहाँ था | केंद्र सरकार ने न्याय , समानता और महिलाओं के अधिकार को आधार बनाकर इस पर अपना जबाब दाखिल किया था | यानि आने वाले समय में इसको लेकर भी आरोपों प्रत्यारोपो का नया दौर शुरू होने वाला है |




तीन तलाक का ऐसे हुआ दुरुपयोग

तीन तालाक का इस कदर दुरुपयोग हुआ कि आज मुस्लिम महिलाओं ने ही इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर दी है | मुस्लिम महिलाए भले ही भारतीय जनता पार्टी के साथ न खड़ी हो लेकिन वह इस मुद्दे के समर्थन में साथ खड़ी  दिखाई दे रही है | इसकी वजह तीन तलाक के दुरुपयोग के लगातार बढ़ते मामले है और छोटी छोटी बात पर औरतों को तलाक दे दिया जाता है और उनका शोषण किया जाता है |

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *