तमिलनाडु पलानीसामी को मिला विश्वास मत





tamil-nadu-e-k-palaniswami-will-prove-majority-today

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इडाप्पडी के पलानीस्वामी शनिवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर कर दिया है । पलानीस्वामी की सरकार ने आज  विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए  तमिलनाडु विधानसभा रखा था | जिसमे  122 विधायको ने साथ दिया जबकि 12 विधायको ने उके खिलाफ वोट किया | आज तमिलनाडु विधानसभा में जमकर बवाल हुआ | तमिलनाडु विधानसभा से कांग्रेस ने बॉयकाट कर दिया था | तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के बिना हो वोटिंग हुई है |

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *