रालोद की गुड्डू पंडित समेत 35 प्रत्याशियों की नई लिस्ट
गठबंधन से किनारा कर अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आरएलडी ने शनिवार को अपने 35 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले शुक्रवार सिर्फ 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट RLD ने जारी की थी।
दूसरी लिस्ट में कैराना से अनिल चौहान, थानाभवन से जावेद राव, चरथावल से सलमान जैदी, पुरकाजी से छोटी बेगम, मुजफ्फरनगर से पायल माहेश्वरी, मीरापुर से मिथलेश पाल, नजीबाबाद से लीना सिंघल को टिकट दिया गया है।
इसके अलावा, नाहटौर से चंद्रपाल वाल्मिकी, बिजनौर से राहुल चौधरी, चांगपुर से एसके वर्मा, कांठ से अफाक खान, बिलारी से अनिल चौधरी, नौगांवा सादात से असफाक अली खान, हस्तिनापुर से कुसुम, पिथौर से मतलुप गौड़, मुरादनगर से अजय पाल प्रमुख, हापुड़ से अंजू मुस्कान, गढ़मुक्तेश्वर से अयूब अली, दादरी रविंद्र भाटी, जेवर से कमल शर्मा, सिंकदरबाद से आशा यादव,
इनके अलावा बुलंदशहर से भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, सियाना से डॉ. सुनील सिंह, अनुपशहर से होशियार सिंह, सिकारपुर से मुकेश शर्मा, खैर से ओमपाल सिंह खटीक, बरौली से नीरज शर्मा, इग्लास से सुलेखा, सादाबाद से डॉ. अनिल चौधरी, मांठ से योगेश नौहवार, एत्मादपुर से डॉ. प्रेम सिंह भंगेल, आगरा ग्रामीण से नारण सिंह सुमन
पीलीभीत से मंजित सिंह, बरखैड़ा से स्वामी प्रवक्ता नंद, बस्ती सदर से ऐश्वर्यराज्य सिंह को टिकट दिया गया है
Report- Satyam Mishra