बालाजी महाराज मंदिर में मनाया गया वार्षिकोत्सव




balaji temple

ताला नगरी के नाम से मशहूर रामघाट रोड स्थित श्री मंगलकारी बालाजी महाराज मंदिर के 11वे वार्षिकोत्सव के तहत मंदिर को फूल बंगला, विशालकाय प्रतिमाओं से छप्पन भोग के दर्शन मंगलकारी, विघ्नहर्ता, संकटामोचन बालाजी महाराज पाँचकुण्डिय महायज्ञ, सुन्दरकाण्ड पाठ,भजन संध्या, फूलों की होली, डांडिया एवं विशाल भण्डारे का आयोजन मनोज अग्रवाल विंग्स व महेश मित्तल के संयोजन में किया गया।
मंगलवार का प्रातः काल की वेला में वैदिक ज्योतिष संस्थान के आचार्य ब्रजेश शास्त्री, गौरव शास्त्री ने विद्वान ब्राह्मणों के साथ विभिन्न देवी देवताओं का आवाहन किया ततपश्चात प्रसिद्ध उद्योग पति धनजीत सिंह वाडरा और उनकी पत्नी से यज्ञ महाराज एवं बालाजी महाराज का पूजन कराया। पाँचकुण्डिय यज्ञ में सौकड़ों की तादात में बालाजी महाराज के भक्तों से उनकी समस्याओं के निदान व लक्ष्मी के आव्हान के उद्देश्य से हवन में आहूतियाँ दिलवाई जिसकी सुगंध से वातावरण महक उठा इसी क्रम में मंगलकारी बालाजी महाराज, भैंरों बाबा एवं पित्र पूवजों की आत्मा शांति के लिये घाटे के सरताज प्रेतराज महाराज का भोग आरम्भ हुआ।




जिसका शुभारम्भ यू0पी0एस0आई0डी0सी0 की आर0एम0 श्रीमती स्मिता सिंह ने भगवान को भोग लगा कर किया इसी क्रम में फूल बंगला एवं छप्पन भोग का शुभारम्भ मण्डल आयुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने किया।
सायं कालीन मेला में अलीगढ़ के बालाजी भक्तों ने संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया वहीं मालवा घाटी इन्दौर से पधारे बालाजी महाराज के भजन गया पंडित सुधीर व्यास ने भजन संध्या की शुरूआत गणेश वंदना व शालिग्राम की अर्चाना से की सुधीर व्यस ने सुफी तर्ज में भजन सुनाया छाप तिलक सब छोडी तोसे नैना मिलायके पर भक्तों ने तालियाँ बजाई व्यास ने बाबा की महिमा करते हुये सुनाया जितना दिया सरकार ने मुझको पर श्रृता वाह-वाह कर उठे दर्शकां की मांग पर व्यास ने अपने सहयोगी मुकेश उपाध्याय व मुकुल यादव के साथ एक आस तुम्हारी विश्वास तुम्हारा है अब तेरे शिवा कोई और नहीं हमारा है पर भक्तों ने फूलों की बरसात की इन्दौर के कलाकारों ने नोन्स्टोप भजन सुनाया सावरिया तेरे संग होली खेलुगी, होली खेलू गिरधारी ब्रज के पर गुलाल बरसने लगा। अन्त में जारे हट नटखट छू न मेरा घूँघट, होगी तू कोई ब्रज की नारी पर सैकड़ों की तादात में महिला पुरूष भक्त डांडिया नृत्य करने लगे। भजन संध्या में तबला पर मयंक वैश्य, धोलक पर सुभम जायशवाल, की बोर्ड पर मयुर पाण्डेय, पैड पर राहुल तिवारी, सिक्सों फोर्ट पर परफॉरमैंश दे रहे थे।




मंदिर पर आये भक्तों के लिये जहाँ भण्डारे की व्यवस्था थी वहीं मुकुल मित्तल, मनोज अग्रवाल, सुनील मित्तल, चेतन कुमार, संजय गुप्ता आदि चटकीले व्यंजन लागात से भी कम कीमत पर उपलब्ध करा रहे थे। बाबा की महाभोग प्रसादी महादेव अग्रवाल ने दी। जब की दिन में बाबा की प्रसादी महेश मित्तल व आकाश वार्ष्णेय दे रहे थे ..इस अवसर पर विसन दयाल, किसन दयाल, दिनेश मित्तल, ललित दीवान, महेश मित्तल, मुकुल मित्तल, महादेव अग्रवाल, राजकुमार गोयल, अतुल मित्तल, पवन कुमार वार्ष्णेय, आकाश अरोरा, रमेश मित्तल, राजेश लिबर्टी, आकाश वार्ष्णेय, अजय राज शर्मा, अमित मित्तल, पवन शास्त्री, किशन शास्त्री, महक सिंघल, अजय मलूक चन्द्र, प्रवीण प्रधान, मुनेश कुमार शर्मा, समिक्षा अग्रावाल, शिवाजी गुप्ता, सहित भारी मात्रा में भक्त देर रात तक जुटे रहे।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *