पेट्रोल पम्प पर अब कार्ड से नहीं मिलेगा पेट्रोल

Ab nahi hoga card se petrol ka payment

अब 13 तारीख  रात्रि 12  बजे के बाद अब कार्ड से पेट्रोल डीजल नहीं मिलेगा। हालांकि पहले यह तारीख 9 जनवरी थी लेकिन पेट्रोलियम मंत्रालय के दखल के बाद अब 13 जनवरी हो गई है .अगर आप सफर पर जा रहे है तो आपका काम बैंको के ATM से चलने वाला नहीं है। वजह भी जान लीजिए बैंको ने पेट्रोल पम्प से कहा है कि अगर उन्होंने कार्ड से पेमेंट लिया तो  1 फीसदी का टैक्स देना होगा।  बस क्या था आल इंडिया पेट्रोल पम्प डीलर एशोशिएशन ने कह दिया कि वह अब रविवार की रात्रि 12  बजे के बाद कार्ड से पेट्रोल पेट्रोल डीजल की बिक्री ही  नहीं करेंगे।  इसके पीछे उनकी दलील है कि अगर एक फीसदी का टैक्स वह कार्ड से पेमेंट लेने लेने पर देंगे तो फायदे के बजाय नुक्सान होगा।  हालांकि कुछ बैंको ने एशोशिएशन के रुख को देखते हुए अपना फरमान वापस लेने का संकेत दिया है।  लेकिन जब तक ठोस भरोसा नहीं  मिलता तब तक बात बनने वाली नहीं है। उधर रविवार को मंत्रालय बंद होने के नाते कोई हल नहीं निकल

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *