पांच राज्यो में इन तारीखो में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश , 7 चरण
यूपी में चुनाव की तारीख आयोग ने घोषित कर दी है । हालांकि परिणाम सभी 5 राज्यो का एक साथ आएगा । पहले चरण की 73 सीट का चुनाव 11 फरवरी को दूसरे चरण में 67 सीटों पर 15 फरवरी को, तीसरे चरण में 69 सीट पर 19 फरवरी को , चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को , पांचवे चरण में जिसमे अयोध्या , फैज़ाबाद , अमेठी भी शामिल है की 52 सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा तो छठवे चरण में 49 सीट पर 4 मार्च को तो सातवे चरण में 8 मार्च को मतदान होंगे ।। जबकि सभी 5 राज्यो की मतगणना 11 मार्च को एक साथ होगी और इसी दिन परिणाम आएँगे ।
उत्तराखंड , पहले चरण में ही 15 फरवरी को चुनाव होगा
गोवा और पंजाब , पहले चरण में ही 4 फरवरी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा ।
मणिपुर , 2 चरणों में 4 मार्च और 8 मार्च को चुनाव
पहले चरण की 60 सीट पर 4 मार्च को , जबकि दूसरे चरण में 22 सीट पर 8 मार्च को ।