बलिया की बिटिया ने बढ़ाया बलिया का मान ,किया जिले में टॉप
बलिया वैसे तो वीरों के लिए जानी जाती हैं पर इस बार बलिया की बिटिया ने जिले का नाम रोशन किया हैं | बलिया की बिटिया प्रियंका गुप्ता ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया हैं | इसके साथ ही बलिया के अतीक अनवर ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया हैं | बलिया क्षेत्र के ज्ञानकुंज सीनियर सेकंडरी एकेडमी ने इसबार सीबीएसई के नतीजों में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सीबीएसई 12वीं का नतीजा ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी ने बाकी सारे विद्यालाओं को पीछे छोड़ दिया | सीबीएसई के 12वी में कॉमर्स ग्रुप में 96.4% के साथ प्रियंका गुप्ता नंबर वन का स्थान हासिल किया वहीं पीसीबी ग्रुप में 95.8% के साथ अतीक अनवर दूसरे नंबर पर रहे .आपको बता दे की ज्ञानकुंज सीनियर सेकंडरी स्कूल ने इस बार जिले में पहले स्थान पर रहा हैं . ज्ञानकुंज सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक देवेंद्रनाथ सिंह ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा छात्र छात्राओं एव उनके अभिभावकों को बधाई दी.
Report- Radheyshyam Pathak