कर्फ्यू में लखीमपुर की सुबह , खौफ के साये में लोग




lahimpur morning after karfyu

लखीमपुर शहर खौफ के साए में है । हर तरफ बस पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बूटों की आवाज ही सुनाई दे रही है । सुबह भी कर्फ्यू जारी है । सम्बेदंशील क्षेत्र के  चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की भारी  तैनाती की गई है । पुलिस लाउडस्पीकर पर लोगो को घरों से न निकलने की लगातार चेतावनी दे रही है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में शूट एंड साइट के आदेश भी दिए गए है लेकिन उस स्थिति में जब परिस्थितियां बेकाबू हो जाने की बन जाए ।




हालांकि लखीमपुर की सुबह का यही नजारा है सड़के सुनसान नजर आ रही है सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जूतों की आवाज ही सुनाई दे रही है । हर तरफ कर्फ्यू की दहशत तो हालात बिगड़ने का खौफ है । लखीमपुर का दर्द हम इस तरह भी बयां कर सकते है कि ” वह तो चिंगारी जला कर चले गए । उन्हें क्या मालूम उससे हमारा गुलिस्ता ही जल गया ।’

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *