बूथ की कंडीशन देख प्रेक्षक ने प्रधानाध्यापक को लगाई फटकार
बलिया। रसड़ा विधानसभा के प्रेक्षक शेखर विद्यार्थी ने सोमवार को अतिसंवेदनशील बूथों के साथ ही अन्य बूथों का निरीक्षण किया। चिलकहर ब्लाक के प्राथमिक पाठशाला नगपुरा में दुर्व्यवस्था पर प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी गयी। बीएलओ समेत ग्रामीणों से किसी तरह की दिक्कत के बावत पूछताछ की। ग्रामीणों से निडर होकर मतदान की अपील की। सबसे पहले रसड़ा ब्लाक के अतिसंवेदनशील गांव डेहरी के प्राइमरी स्कूल बूथ पर पहुंचे। वहां की चाक-चौबंद व्यवस्था पर प्रेक्षक संतुष्ट दिखे। इसके बाद चिलकहर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगपुरा बूथ पर गये। वहां पर गंदगी, टूटा फर्श व बिजली का अभाव देख भड़के प्रेक्षक ने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाई।
बूथ को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। प्रेक्षक ने कल्याणीपुर, चिलकहर व पहाड़पुर के प्राथमिक विद्यालयों के मतदान बूथों के अच्छे इंतजाम पर संतोष जताया। उन्होंने चिलकहर बीआरसी परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कई बच्चों से अंग्रेजी पढ़वाया और उन्हें शाबासी दी। वहां की शिक्षण व्यवस्था पर शिक्षकों की तारीफ की। लाईजनिंग अधिकारी बीईओ यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह व एसएसआई डीके चौधरी साथ रहे।
बूथ को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। प्रेक्षक ने कल्याणीपुर, चिलकहर व पहाड़पुर के प्राथमिक विद्यालयों के मतदान बूथों के अच्छे इंतजाम पर संतोष जताया। उन्होंने चिलकहर बीआरसी परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कई बच्चों से अंग्रेजी पढ़वाया और उन्हें शाबासी दी। वहां की शिक्षण व्यवस्था पर शिक्षकों की तारीफ की। लाईजनिंग अधिकारी बीईओ यशवंत सिंह, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह व एसएसआई डीके चौधरी साथ रहे।
Report- Radheyshyam Pathak