आज टी 20 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इण्डिया, बारिश बन सकती है रुकावट
आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था. इससे भारत के खिलाडी उत्साह और आत्मविश्वास से भरे है. भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि शनिवार से यहां मैच जीत कर इसकी शुरुआत करना चाहेगी. आज होने वाले मैच पर बारिश का साया मडरा रहा है.
वनडे में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने के बाद टी 20 में भी भारत अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेगा.भारत इसमें पांचवे स्थान पर है. रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर आज मैच खेला जायेगा. तो वही कंगारू टीम भी बदला लेना चाहेगी जिससे वह अपनी शान वापस पा सके. वनडे सीरिज गवाने के बाद यह उसके लिए एक मौका है.