बस्ती में गिरफ्तार किया गया नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाला फर्जी अधिकारी





basti fake job gang

बस्ती – उत्तर प्रदेश में सर्कार भले से बदल गयी हो पर प्रदेश में फर्जी लोगो का खेल अभी भी जारी है | ताजा मामला बस्ती जिले का है जहाँ एक व्यक्ति फर्जी सहायक समीक्षा अधिकारी बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठंगी करता था | पर आज इस ठग को नहीं पता था कि आज इस ठग की किस्मत ही इसको ठग लेगी | आज जब यह युवक किसी और को ठगने की फ़िराक में था तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। Truthstoday से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया है कि पीयूष मिश्रा निवासी जनपद फैजाबाद  के रायगंज थाना कोतवाली उत्तर प्रदेश सरकार का सहायक समीक्षा अधिकारी बनकर लोगो से नौकरी दिलाने के साथ साथ  विभिन्न स्कूलो में प्रवेशदिलाने  के नाम पर ठंगी करता था।




पर आज जब पुलिस को सूचना मिली की वह किसी को ठगने वाला है तो पुलिस मौके पर पहुच कर उसे गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने इसके  कब्जे से दो हजार रूपया नकद, एक ए0टी0एम0 कार्ड तीन मोबाईल फोन, सात सीम, एक परिचय पत्र सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश एक निर्वाचन कार्ड दो गोल्डन रंग का चैन, विभिन्न स्कूलो के अंक पत्र सहित उसे गिरफ्तार किया गया है।
जब Truthstoday ने आरोपी से बात की तो उसने बताया कि  मै लोगो से नौकरी  लगवाने के नाम पर पैसा लेता था  और पैसा लेने के लिए अधिकारियों की फर्जी आई0डी0 का उपयोग करता था | साथ ही उसने यह भी बताया कि यह कार्य वह उत्तर प्रदेश के साथ -साथ  अन्य  राज्यों मे भी ठगी किया करता था | पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार  कर उसके  विरूद्ध धारा 419,420,के तहत छावनी थाने में मुकदमा दर्ज  कर लिया है |

Report- Rakesh Giri

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *