बलिया के फेफना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर हमला
बलिया – चुनाव का आख़िरी समय ज्यो ज्यो करीब आ रहा है प्रत्याशी अपना आपा खोते नजर आ रहे है । बलिया के फेफना विधान सभा बीएसपी प्रत्याशी अम्बिका चौधरी के पुत्र ने अपने समर्थकों संग फेफना के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव के घर पर किया हमला कर दिया । मौके पर पहुंची इस पुलिस ने अम्बिका चौधरी के बेटे को किया गिरफ्तार ।
पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 323, 352, 452 504, 506 के तहत किया मुक़दमा दर्ज ।
पुलिस ने इस मामले में धारा 147, 323, 352, 452 504, 506 के तहत किया मुक़दमा दर्ज ।





















