गोरखपुर के भाजपा विधायक के बिगड़ें बोल ,महिलाओं से किये बेतुके सवाल
आईपीएस चारू निगम को सरेआम हड़काने के बाद सुर्ख़ियों में आए गोरखपुर के सदर विधायक राधा मोहन अग्रवाल फिर से चर्चा में आ गए है और चर्चा में आने का कारण फिर से उनका विवादित बयान ही है | विधायक जी ने बयान मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर संतकबीरनगर जिले के मगहर कस्बे में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद महिलाओं से बात कर रहे थे | महिलाओं ने जब अपनी समस्याओं के बारे में विधायक जी से कही तो विधायक जी ने उसका जवाब कुछ अलग ढंग में ही दिया | विधायक जी ने महिलाओं से ही पूछ डाला कि तुम्हारे कितने बच्चे हैं जब महिला ने उसका जवाब दिया की उनके दो बच्चे हैं तो विधायक जी महिलाओं पर तंज कसते हुए कहा की दोनों बच्चे तुमने एक साथ तो पैदा नहीं किए होंगे एक-एक करके ही किए होंगे | अब विधायक जी को शायद किसी ने यह नहीं समझाया की महिलाओं से कैसे बात की जाते हैं |
Report- Rakesh Giri
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=Nh-AaniLk1E[/embedyt]





















