तो क्या अब दर्ज होगा भैंस के क़त्ल का मुकदमा !
बैरिया(बलिया): पड़ोसी के खेत में फसल चर रही भैस को अज्ञात लोगो ने मंगलवार की देर शाम लाठी डंडे से पीट पीट कर मार डाला भैस मालिक ने बैरिया थाने में तहरीर दी है। बता दें कि बैरिया परती निवासी दीनानाथ यादव की भैंस खुलकर पडोसी के खेत में चर रही थी की खेत मलिक के घर के तीन युवक भैस को घेर कर लाठी डंडे से पिट पिट कर मार डाला।
घटना की लिखित तहरीर बैरिया थाने में दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। अब यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा की पुलिस भैस के क़त्ल में मुकदमा दर्ज करती है या नहीं पर लोगो में इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है |
घटना की लिखित तहरीर बैरिया थाने में दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। अब यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा की पुलिस भैस के क़त्ल में मुकदमा दर्ज करती है या नहीं पर लोगो में इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है |
Report-Radhey Shyam Pathak





















