बस्ती के अमहट पुल निर्माण के लिए शुरू हुआ जल सत्याग्रह





basti amhat bridge water strike

बस्ती अमहट पुल बनवाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है आज लगभग एक दर्जन लोगों ने कुआनो नदी में सत्याग्रह करने का निर्णय ले लिया है आपको बताते चलें कि 3 महीने पहले ठेकेदार की लापरवाही के चलते बरसों पुराना अमहट पुल टूट गया है जिस जिसके चलते सैकड़ों गांव के लोग अब शहर में आने के लिए 15 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हैं इस कारण से आने जाने वाले स्कूली बच्चों नौकरी करने वालों सहित अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है काफी दिनों से पुल को बनवाने पुल न बनने पर वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और आज दर्जनों की संख्या में युवक नदी में जल सत्याग्रह करने को मजबूर हो गए मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार तहसीलदार ने कहां की मामले की गंभीरता को देखते हुए आपकी बात जिलाधिकारी तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही उचित समाधान के लिए अगले रविवार तक का समय मांगा है जिसके बाद ग्रामीणों ने फिलहाल एक हप्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है । जल सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे शीतला सिंह ने कहा कि यदि हमारी मांग 1 हफ्ते में नहीं मानी जाती हैं तो हम तो जल सत्याग्रह के लिए बाध्य होंगे और अगली बार हमारे साथ सैकड़ों गांव के लोग शामिल होंगे।

Report- Rakesh Giri



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *