मोटर साइकिल पर न्याय विभाग .!
शेफाली सिंह
आजकल अपना रसूख जताने के लिए लोग पूरे विभाग को अपनी जेब में रख लेते हैं । अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के करीब ऐसी ही एक मोटरसाइकिल खड़ी दिखी । यह मोटरसाइकिल ने पूरे न्याय विभाग को अपने साथ लिए टहल रही है। अब सवाल यह उठता है कि क्या कोई कर्मचारी अपनी गाड़ी पर न्याय विभाग , राजस्व विभाग स्वास्थ्य जैसे शब्द लिख सकता है वह भी अपनी निजी गाड़ी पर। अगर ऐसा रहा तो आने वाले दिनों में आपको मोटरसाइकिल तो छोड़ दीजिए साइकिल और रिक्शे पर भी ऐसे विभागों का नाम लिखा दिखाई देगा । अब भला न्याय विभाग लिखी मोटरसाइकिल को कौन चालान करने की हिम्मत कर सकता है क्योंकि न्याय पाने और न्याय दिलाने की जिम्मेदारी जो न्याय विभाग की है और वही न्याय विभाग जब मोटरसाइकिल पर चल रहा हो तो भला कौन उंगली उठा सकता है । विभाग बसे पहले उस खुशकिस्मत मोटरसाइकिल को देख लीजिए जो पूरे विभाग का भार उठाये घूम रही है ।





















