मायावती ने लगाई आरोपों की झड़ी

mayawati blame bjp and sapa lucknow
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने  लखनऊ में प्रेस वार्ता में बीजेपी  के साथ सपा पर करारा हमला किया। बहनजी ने  कहा की  बीजेपी को यूपी  में भी बिहार जैसा अंजाम भुगतना पड़ेगा साथ ही मायावती ने आरक्षण ख़त्म करने के मुद्दे पर भी आड़े हाथो लेते हुए कहा की अगर बीजेपी आरक्षण ख़त्म करने की बात करेगी तो उसको राजनीति ही भुला देंगे | मायावती का यह बयान स्वाभाविक भी है क्यूंकि मायावती का सबसे बड़ा वोट बैंक आरक्षण में ही आता है और उत्तर प्रदेश  में जाति और धर्म के नाम पर ही वोट मांगे जाते है हलाकि अब इस पर रोक लग गई है लेकिन पार्टिया अपना यह वोट बैंक किसी भी हाल में गवाना नहीं चाहती है इसी लिए इस तरह के मुद्दों को छोड़ना नहीं चाहती है |
बहनजी ने मुलायम पर भी  निशाना साधते हुए कहा की  सपा के पूर्व प्रमुख नाटकबाजी करते रहे है| सोची समझी रणनीति के तहत शिवपाल यादव को बलि का बकरा बना दिया  गया जिसकी उम्मीद पहले से थी ।कांग्रेस  आक्सीजन पर है |  मायावती ने सपा और बीजेपी में मिलीभगत की भी बात कही |सपा की गलत नीतियों के कारण भाजपा की मिलीभगत से डूबती नैया है। बीजेपी से अंदरूनी मिलीभगत है। सपा का चेहरा कांग्रेस का चेहरा बन गया है। उत्तर प्रदेश में हुए दंगो पर भी मायावती ने अपना रुख रखते हुए कहा की दंगे के आरोपियों को बचाने  में भी सपा दोषी भी है और दागियो  को टिकट दिया है । सपा -कांग्रेस के गठबंधन को लेकर मायावती ने कहा की कांग्रेस ने घुटने टेक दिए सपा के आगे। सपा को लोग अपना वोट नहीं देंगे ।सत्ता में इनका लौटना मुमकिन नही है| हालाकि मायावती इसके पहले भी अलग अलग मुद्दों पर आरोप लगाती रही है पर सवाल यह है की आरोप लगाने से पहले पार्टिया खुद के गिरेवान में झाकना भूल जाती है | अब यह फैसला तो जनता को करना है की उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी पर जनता वोट देते समय इन मुद्दों पर जरूर ध्यान देगी |
Report-Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *