ये है वो विद्यालय जो रहेंगे बलिया प्रशासन के रडार पर





cheating school

बलिया। चुनाव की परीक्षा ख़त्म होने के बाद अब छात्रों की परीक्षा शुरू होने वाली है लिहाजा प्रशासन अब इसके लिए भी तैयार हो गया है और बना ली है नकलची विद्यालयों की सूची | जी हां प्रशासन ने ऐसे विद्यालयों प् खास नजर रखेगा जहाँ उसे नक़ल न अंदेशा है | अब प्रशासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दिया है। विगत दो दिनों से परीक्षा तैयारी बैठक भी चल रही है। इस वर्ष की परीक्षा में जिला प्रशासन ने कुल 28 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित किया है जिस पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

ये है अति संवेदनशील विद्यालय




इसमें उमावि जवहीं दीयर, रामशरण इंका शिवपुर बसंतपुर, राजकीय बालिका इंका जयप्रकाशनगर, संत शिरोमणि उमावि तरगौली, चन्द्रवार, श्रीरखंत बाबा इंका अतरौली, किसान इंका शिवधरपुर, सिलहटा, आदर्श अंबेडकर सि.स. इंका सिसवार कलां, अंजनी कान्वेंट उमावि गोठाई, पं. श्रीनिवास इंका पाण्डेयपुर, नगरा, तिलेश्वरी देवी इंका गौरा पतोई, हाजी नवसे अली उमावि बाहरपुर बभनौली, महादेव इंका अचैठा, पब्बर यादव उमावि अवराई कलां, संत सहजानंद आदर्श लिटिल फ्लावर बा. उमावि परिखरा, आदर्श उमावि सहतवार, तहजिबुनिशा उमावि नगरा, दयानंद उमावि बांसडीह, देवराज इंका पशुहारी, मां मालती देवी इंका तेदुआ, बघुड़ी, इस्लामिया इंका फेफना, दुलेश्वरी देवी इंका भीमपुरा, भगवती देवी इंका रतसर, नगरा, ललिता देवी इंका चोगड़ा, बिसने छिब्बी, आरडी इंका जोगापुर, शहंशाह इंका धर्मापुर व नरांछ इंका रतसर शामिल है। इन केन्द्रों पर पर्यवेक्षक के साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये जायेंगे।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *