यूपी 100 ने शुरू किया सवारियां ढोने का काम देखें विडियो
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही अपराध पर काबू करने के दावे किये गए पर अपराध पहले से ज्यादा बढ़ गए और अपराध बढ़े भी क्यों न उत्तर प्रदेश के पूर्व मुक्यमंत्री अखिलेश यादव ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गयी यूपी हंड्रेड अब जनता के लिए नहीं बल्कि अफसरों के परिवार को ले जाने का काम कर रही है | वायरल हुए विडियो में यूपी हंड्रेड लोगों को ले जाते हुए साफ़ – साफ़ दिख रही है | अब तक अफसरों द्वारा सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग के मामले सामने आते रहते थे लेकिन अब यूपी हंड्रेड की गाड़ियों का दुरुपयोग सामने आया है और इसमें खुद पुलिस वाले शामिल हैं जो लोगो की बजाय सवारी ढोने का काम कर रहे हैं।
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=1Uj2oTvS9sI[/embedyt]
यह है पूरा मामला
मामले की शुरुवात होती है बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र से यहाँ पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम था | लोगों की मदद के लिए चलने वाली यूपी हंड्रेड यहाँ पर लोगो को यहाँ से वहां पहुचाते नजर आई | पुलिस का कोई भी अधिकारी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है| तो सवाल उठता है कि क्या सरकारी गाड़ियों का दुरुपयोग करना एक परंपरा बन गयी है | वैसे इसकी वजहों पर गौर करे तो सामने आता है कि इस तरह के आरोपों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है क्योकि यह मामला खुद पुलिस विभाग से जुड़ा होता है तो आखिर कार्यवाही करे तो करे कौन | नियमों के मुताबित सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल केवल सरकारी काम के लिए किया जा सकता है लेकिन इसका पालन कुछ गिने चुने लोग ही करते है| इसी लिए ऐसा करने वालों का हौसल बुलंद रहता है| तो हमारा सवाल बस यही है कि क्या कभी ऐसा करने वालों पर कोई कार्यवाही करके सरकार या जिम्मेदार अधिकारी मिसाल देंगे | पर इसकी उम्मीद कम ही नजर आती है क्योकि कोई भी अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है और हमेशा ऐसे मामलों का बचाव करते ही नजर आते है |
Report- Rakesh Giri





















