राजा भैया का एलान सरकार के लिए विधायक कम पड़े तो पूरा कर दूँगा कोटा





Raja bhaiya pratapgarh after nominations says sp government again come in up

प्रतापगढ़ – उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह भले ही जनता तय करती हो लेकिन बाहुबली  कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया  का  विवादास्पद  एलान अभी से सामने आ गया है कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने और विधायक कम पड़ने पर  कोटा पूरा कर दूंगा  | इस बयान के अब राजनीतिक मायने निकले जाने लगे है | क्या राजा भैया अभी से ये मानने लगे है की सरकार बनने के लिए जनता पूर्ण बहुमत नहीं देगी ? क्या जोड़ तोड़ करके सरकार बनाई जाएगी ? और उससे भी बड़ा सवाल कि क्या सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ या प्रलोभन के जरिए विधायको की संख्या का कोटा पूरा किया जाएगा ? अगर यह सच है तो यूपी के लिए और राजनीतिक सुचिता के लिए शुभ संकेत नहीं है | हालांकि समाजवादी परिवार में मचे घमासान पर सफाई भी दी और कहाँ  अंत भला तो सब भला।



वहीँ   सपा-कांग्रेस गठबंधन  पर  कहाँ मैंने तो पहले ही बोला था अखिलेश सरकार का काम पर्याप्त  है सत्ता में वापस लाने  के लिए पर अगर गठबंधन करने का फैसला लिया है तो कुछ सोच-समझ कर लिया होगा। राजा भैया में बाहुबली का दंभ भी झलका जब उनसे सवाल पूछा गया की आपके खिलाफ लड़ने वाले की जमानत जब्त हो जाती है तो उन्होंने  गर्व भरे लहजे में कहाँ की अभी तक तो ऐसा ही है |राजा भैया ने शुक्रवार को नामांकन के बाद यह एलान किया था  हालांकि राजा भैया ने कुंडा  विधानसभा से निर्दलीय भरा पर्चा है  लेकिन वह निर्दलीय कम सपा प्रत्याशी अधिक नजर आये | यहाँ यह महत्वपूर्ण है की समाजवादी पार्टी ने अपना कोई प्रत्याशी उनके खिलाफ नहीं उतारा है |

Report- Dheerendra Pratap Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *