क्या अखिलेश से रूठ जायेंगे मुस्लिम !बुखारी ने दिया अखिलेश को तगड़ा झटका





 Ulema council ahmad bukharis support bsp up assembly elections

उत्तर प्रदेश में जहाँ हर पार्टी मुस्लिमो को लुभाने में लगे है वही अखिलेश यादव को मुस्लिमो की तरफ से झटके पर झटका लग रहा है | अभी उलेमा कांउसिल ने अखिलेश का  हाथ छोड़ कर बसपा को समर्थन दे दिया था | ताज़ा झटका दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दिया है | बुखारी ने कहा मुसलमानों को सपा के खिलाफ वोट करना चाहिए | बुखारी ने बसपा को समर्थन किया है और बसपा के पक्ष में वोट करने की बात कही है | बुखारी के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत जो वोटों की गणित है उसमे तेजी से बदलाव आता दिख रहा है|




जाहिर सी बात है मुस्लिमो के बसपा को समर्थन करने से अखिलेश यादव को तगड़ा झटका लग सकता है और अखिलेश का यूपी का दुबारा ताज पहनने की मुहीम को झटका लग सकता है | वहीँ यूपी में कमजोर चल रही बसपा  फिर से चुनाव में वापस आती हुई दिख रही है | अहमद बुखारी का का मुसलमानों में काफी दबदबा मन जाता है और बुखारी का इस तरह बसपा को समर्थन करना जरुर उत्तर प्रदेश चुनाव पर असर डालेगा | अब देखना यह होगा इससे अखिलेश को कितना नुकसान होता है | यूपी में सपा के सबसे बड़े मुस्लिम नेता आजम खान ही चेहरा है | आज़म खान मुस्लिम वोटो को सपा के साथ बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकते है | यूपी में होने वाले पहले चरण में मुस्लिम वोटर अहम फैक्टर है लिहाजा बुखारी का यह ऐलान सपा को चुनाव में तगड़ा झटका दे सकता है क्योंकि बुखारी ने सपा के खिलाफ वोट देने की अपील की है | वही बसपा को इसका फायदा मिल सकता है | जाहिर सी बात है उत्तर प्रदेश की राजनीति विकास से ज्यादा धर्म और जाति पर होती है | पर सवाल यह भी उठता है की सुप्रीम कोर्ट के जाति और धर्म के आधार पर वोट न मांगने के फैसले का क्या जहाँ खुलेआम एक खास जाति को खास पार्टी को वोट देने को कहा जाता है |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *