बलिया में अब विधायक निधि के कामों में घोटाला !

mla fund
बलिया- उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में अब विधायक निधि के नाम पर घोटाला सामने आया हैं | आरोप के मुताबित बैरिया में विधायक की निधि से तीन ग्राम पंचायतों में कराये गये 13 कामो में 33.98 लाख की हेराफेरी की गयी हैं | मामला प्रकाश में आने के बाद सीडीओ संतोष कुमार ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है जिसको 1 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देनी है | मामले की जाँच शुरू होने से काम कराने  संस्थाओं  के साथ -साथ  डीआरडीए में भी खलबली मच गयी है। आपको बता दे कि बैरिया तहसील क्षेत्र के श्रीनगर निवासी चन्द्रशेखर भारती ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी कि विधान सभा चुनाव-2017 की अधिसूचना जारी होने के बाद  संस्थाओं  ने विभाग के लोगों की  मिलीभगत से  रेवती ब्लाक की ग्राम पंचायत चौबेछपरा, झरकटहां व दतहां में काम  न करा कर केवल  औपचारिकताएं ही की गयी और इन्ही औपचारिकताओं के के सहारे  13 कार्यो में  कुल 33.98 लाख का रुपये का भ्रस्टाचार किया गया । अब देखने वाली बात यह भी होगी की जाँच टीम कितनी निष्पक्षता से जाँच करती हैं |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *