बलिया में महिला ने लगाई फांसी ,पुलिस ने बचाया

women do sucide

बलिया  जिले में पुलिस के द्वारा एक सराहनीय  कदम देखने को मिला | पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एक महिला की जान बच गयी | जिले  के उभांव थाना क्षेत्र के तिरनइ खिजिरपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर 20 वर्षीय विवाहिता ने खुद को फांसी लगा ली | तभी सूचना मिलने पर पहुंची  डायल 100 ने महिला को  सीएचसी सीयर में पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने महिला को बचा लिया | सूचना मिलते के बाद तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ, इस्पेक्टर उभांव व चौकी इंचार्ज भी सीएचसी सीयर पहुँच गए और विवाहिता का बयान दर्ज किया | आपको बता दे कि महिला की शादी एक वर्ष पहले ही  तिरनइ खिजिरपुर गांव निवासी जय गोविंद से हुई थी |महिला नीरज देवी पारिवारिक कलह से तंग आकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और किसी के कहने पर भी दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद उसकी सास ने उसके चाचा को को फोन किया | चाचा के आने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला | जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी | पुलिस ने मौके पर पहुँच कर महिला को सीएचसी सीयर में भारती कराया जिससे उसकी जान बच सकी |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *