आज बिखर जाएगा इमरान खान का विकेट
शेफाली सिंह
शनिवार की रात्रि इमरान खान के लिए बहुत मुश्किल रात थी । नीद आंखों से दूर थी । चिंता यही थी कि रविवार को क्या होगा । क्या एक बार फिर पहले की तरह पाकिस्तान की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी ..! इससे भी बड़ा सवाल यह की अब इमरान खान का क्या होगा ..! रविवार को दावा तो किया गया की 142 सांसद इमरान खान के साथ में लेकिन यह बहुमत के आंकड़े से काफी दूर हैं । सरकार बचाने के लिए इमरान खान को 172 सांसदों की जरूरत होगी क्योंकि पाकिस्तान की संसद में कुल 342 सांसद है । संसद में अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही इस्लामाबाद की कमान सेना के हाथ में चली गई है । वही पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि इमरान खान को गिरफ्तार किया जा सकता है ।
हो कुछ भी लेकिन जिस तरह तमाम विपक्षी पार्टियों के सांसद इमरान खान के खिलाफ लामबंद है वह बताता है कि पाकिस्तान की सत्ता एक बार फिर अपना निश्चित कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी । इस तरह इमरान खान के विकेट की गुल्लिया विखरना तय है । इमरान खान अपनी सरकार गिराने को लेकर अपने भाषणों में अमेरिका की साजिश बताते रहे लेकिन उन्हीं के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा ने अमेरिका और यूरोपीय कंट्री के साथ खड़े होकर इमरान खान की हैसियत बता दी है । ऐसे में इमरान खान की कुर्ती जाना तय है लेकिन लाख टके का सवाल यही है की अब इमरान खान का होगा क्या ..