मोदी बने युवक के जेल जाने की वजह
भारत के प्रधानमंत्री की वजह से क्या किसी को जेल जाना पद सकता है | जी हां हम बता रहे है कहाँ और क्यों ऐसा हुआ है |बरकत अली पुत्र तेजू राईनी की उम्र लगभग 21 वर्ष सोनबरसा का रहने वाला था ।वह कासिमाबाद तहसील के क्षेत्र के अंतर्गत के जीवन मोबाइल के नाम से मोबाइल दुकान चलाता था ।वह सोशल साइट्स का भी बड़ा शौकीन था ।उसने अपने whatsapp से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अश्लील बनाई हुई फोटो को कई ग्रुपों में तथा कांटेक्ट नंबर पर भेज दिया ।
धीरे-धीरे उसका यह पोस्ट स्थानीय भाजपा करता कार्यकर्ताओं के हाथ लगा कार्यकर्ताओं में तुरंत उग्रता आ गई। भड़के हुए कार्यकर्ताओं में से एक शेखनपुर निवासी बृजभूषण सिंह ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना कासिमाबाद से किया और तुरंत कार्यवाही की मांग भी किया ।चुनावी माहौल को देखते हुए विकास पांडे ने तुरंत घटना की जानकारी ली तथा दुकानदार बरकत अली को 11:00 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया । साथ ही साथ 1:00 बजे के करीब धारा 151 के तहत उसे जिला जेल भेज दिया गया|
Report- Gopal Singh





















