असर-अजय सिपाही सहित मदर टेरेसा स्कूल प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज

action ajay sipahi leave sapa and  join peas party code of conduct

Truthstoday   की ख़बर का असर  देखने को मिला है | अम्बेडकरनगर में पीस पार्टी से घोषित प्रत्याशी माफिया अजय सिपाही सहित मदर टेरेसा स्कूल प्रबंधक व प्रिन्सिपल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है  | आपको बता दे  बिना अनुमति के कल पीस पार्टी का कार्यक्रम हुआ था| बिना अनुमति के अपने सैकड़ों समर्थकों और दर्जनों गाड़ियों के साथ अजय सिपाही ने जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम करते हुए प्रेस वार्ता भी की थी | प्रशासन ने पीस पार्टी से घोषित प्रत्याशी माफिया अजय सिपाही की गाड़ी सीज़ करने का  आदेश दिया है  उक्त प्रकरण में   पुलिस ने थाना  कोतवाली अकबरपुर में  मुकदमा संख्या -49/17  धारा 188 भादवि के तहत  पंजीकृत कर लिया है | अब देखने वाली बात यह  भी है की इस पर आगे क्या कार्यवाही होती है |

आखिर क्या था पूरा मामला-

माफिया से माननीय बने अजय सिपाही ने खुले आम उड़ाई आचार संहिता की धज्जिया

अम्बेडकर नगर में माफिया से ब्लाक प्रमुख बने अजय सिपाही सपा से टिकट न मिलने से नाराज होकर  सपा से किनारा कर लिया और कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से पीस पार्टी और निषाद एकता के संयुक्त प्रत्यासी घोषित किये गए हैं|अजय सिंह उर्फ़ अजय सिपाही के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्यासी घोषित किये जाने के बाद माना जा रहा है   कि यहाँ से सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं प्रशासन की तरफ से अजय सिपाही के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्यवाही प्रस्तावित होने के बाद भी  बिना अनुमति के अपने सैकड़ों समर्थकों और दर्जनों गाड़ियों के साथ अजय सिपाही ने जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम करते हुए प्रेस वार्ता भी की  लेकिन जिस तरह से अजय सिपाही ने खुले आम आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए जिला मुख्यालय पर सैकड़ों समर्थकों के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया और प्रशासन की तरफ से कोई मौजूद नहीं रहा उससे साफ़ तौर पर यह देखा जा सकता है कि प्रशासन आचार संहिता के पालन कराने को लेकर कितना गंभीर है |

Report-Syed Shabi Abbas
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=ZUgOdPJy2bs[/embedyt]
 

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *