बलात्कार से कोमा में गयी मासूम !

जहाँ एक तरफ चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद होने का दावा कर रहा है वही फैजाबाद में घटी घटना ने पुलिस और प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर दिया है| शहर के मोदहा से 12 वर्षीय मासूम देर शाम अचानक लापता हो गयी| इसके बाद रात भर पुलिस और परिजन मासूम की तलाश में भटकते रहे लेकिन कोई सुराग न लग सका| जब भोर में बुरी तरह से घायल मरणाशन्न अवस्था में मोहल्ले के ही झाड़ियों में मिली तो परिजनों को होश उड़ गए|
आनन फानन में मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है| डाक्टरों के अनुसार छात्रा कोमा में है| वहीं पुलिस का कहना है की लापता छात्रा को अगवा कर रेप की कोशिश में बुरी तरह पीटा गया और मरणाशन्न अवस्था में छोड़ दरिन्दे फरार हो गए| उत्तर प्रदेश की कानून व्यस्था का यह हाल जब चुनाव के समय है तो बाकी दिनों का अंदाज़ा आप खुद लगा सकते है |
Report- Drishtant Hem




















