योगीराज में बुर्का पहनना अपराध है !

बलिया- प्रदेश में योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही जैसे पूरे प्रदेश को भगवा रंग में रंगने की कवायद शुरू हो गयी है. अब तो बस हो या सरकारी भवन सब भगवा ही नजर आ रहे है. चलिए योगी जी आप प्रदेश के मुखिया है और अपने तरह से चीजों को कर सकते है. पर योगी जी हमारा आपसे बस इतना सा सवाल है कि क्या आपके राज में बुरका पहनना अपराध है ! अब आप इसका जवाब न में देंगे तो हम आपको आपकी ही प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरान बलिया में हुई जनसभा का विडियो दिखाना चाहेंगे, जहाँ पर पुलिस कर्मियों ने मुस्लिम महिला सायरा का बुरका भरी सभा में उतरवा दिया गया था और उसका अपमान किया गया था.


PUT OFF BURKA IN YOGI SABHA

मामला तूल पकड़ने के बाद जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने इसकी जांच करने और कार्रवाई की बात कह रहे है. जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार इसकी विभागीय जांच करा रहे है. जब हमने इस बारे में पीड़ित सायर से बात की तो उसका कहना है कि महिला पुलिस कर्मियों ने उससे बुर्का उतारने को कहा. तो सवाल तो यही है, मोदी जी नारी शक्ति की बात करते है और यूपी में महिला का अपमान किया जाता है वो भी बुरका पहनने पर. तो क्या योगी जी प्रदेश में आपकी रैलियों में बुरका पहनना अपराध हो गया है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=b4lkubdITyg[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *