बीएसपी के किस प्रत्याशी ने कहा कि मायावती ने मांगे 2 करोड़

bsp member blame mayawati rupees for ticket
बीएसपी पर अक्सर  पैसे लेकर  टिकट देने के  आरोप लगते रहे हैं इसी क्रम में  टिकट कटते ही एक और प्रत्याशी ने मायावती पर और दो करोड रुपए मांगने का आरोप लगा दिया और यह भी कह दिया कि जब उसने और दो करोड़ रुपए नहीं दिए तो उसकी जगह दूसरे को बसपा प्रत्याशी बना दिया गया विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों पर दांव लगाने में जुटी हैं…वहीं बीएसपी सुप्रीमों मायावती एक बार फिर से निशाने पर हैं…और ये निशाना किसी और ने नहीं बल्कि अभी तक उनके टिकट पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अयाह-शाह से ताल ठोक रहे प्रत्यासी भोले पाल ने साधा है…दरअसल मायावती ने भोले पाल की जगह तेज बहादुर पाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है…और बीएसपी नेता और राज्य सभा सांसद मुनकाद अली ने आज इसकी घोषणा एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की…उन्होने बताया कि भोले पाल आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है…लिहाज बहन जी ने उनकी जगह तेज बहादुर सिंह को टिकट देने का फैसला किया है…इस पर भोले पाल का कहना है कि मायावती ने उनसे 2 करोड़ रुपये की और मांग की थी…और जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने टिकट काट दिया…इस घटना ने एक बार फिर बीएसपी पर पैसे के बल पर टिकट देने के आरोप लग गए है तो विपक्षियो को उनपर हमला करने का एक और हथियार मुहैया करा दिया है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *